छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 7 मार्च को जनपद और 10 मार्च को जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव

कवर्धा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिलों में जनपद पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 7 मार्च और जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव 10 मार्च को होगा। राज्य प्रशासन ने इसकी समय सारणी जारी कर दी है।
इसके अलावा ग्राम पंचायतों में उपसरपंच पद के लिए चुनाव 8 मार्च को कराया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।