छत्तीसगढ़कैरियर्स ( जॉब )राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
छत्तीसगढ़: 5वीं और 8वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी, मार्च-अप्रैल में होंगे एग्जाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, 5वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी, जबकि 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित होगी।
दोनों परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संपन्न कराई जाएंगी। परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार राज्यभर के सभी स्कूलों में होंगी। शिक्षा विभाग ने समय पर तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।