हिंदी ब्लॉगछत्तीसगढ़त्योहार और विशेष दिनधार्मिक त्योहारसमाचार

आज है शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, ऐसे करें देवी शैलपुत्री की पूजा, जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

 शारदीय नवरात्रि  3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. यह त्योहार नौ दिनों तक चलता है और दसवें दिन विजयादशमी मनाई जाती है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.

shardiya navratri 2024 1st day kalash Sthapana shubh muhurat maa durga  sawari bhog mantra | नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, जानें  कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजा

हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार शारदीय नवरात्रि इस साल 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना और मां शैलपुत्री की पूजा के साथ इस पर्व की शुरुआत होती है. आइए एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा से जानते हैं देवी शैलपुत्री की पूजा विधि और घट स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में.

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का दसवां दिन विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है. इस त्योहार के दौरान लोग व्रत रखते हैं, मंदिरों में जाते हैं और प्रार्थना करते हैं.

घटस्थापना शुभ मुहूर्त

कलश स्थापना का पहला मुहूर्त सुबह 6:19 से 7:23 बजे तक है. अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:52 से दोपहर 12:40 बजे तक है.

ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन गाय पर सवार देवी शैलपुत्री की पूजा की जाती है. देवी शैलपुत्री गाय पर सवार होती हैं, इसलिए उन्हें गाय के दूध से बनी चीजें ही चढ़ाई जाती हैं.

मां शैलपुत्री की पूजा करने के लिए सबसे पहले ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें. इसके बाद पूजा कक्ष को साफ करें और चौकी पर गंगाजल छिड़कें.

इसके बाद चौकी पर लाल या सफेद कपड़ा बिछाकर मां शैलपुत्री की मूर्ति या चित्र स्थापित करें. कलश स्थापित करें और पूरे परिवार के साथ विधि-विधान से पूजा आरंभ करें.

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button