कवर्धा में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-30 पर किया चक्काजाम

कवर्धा। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-30) पर एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। धान से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे विजय मल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा शहर के मिनीमाता चौक के पास हुआ, जिसके बाद वार्डवासियों और परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
परिजनों ने की 50 लाख मुआवजे की मांग
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने और सकरी पुल के पास स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग जमा हो गए, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर तैनात
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, आक्रोशित लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप, शराब दुकान के कारण बढ़ रही दुर्घटनाएं
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इलाके में शराब दुकान के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और नशे में वाहन चलाने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन लोगों को शांत कराने और जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं।