कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़समाचार
कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 पाव अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। कवर्धा पुलिस ने अवैध शराब विक्रय के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर में छापा मारा गया, जहां से 30 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई। इस मामले में आरोपी राजकुमार आडिल (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है, जो अवैध तरीके से शराब बेचने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने आरोपी को ज्यूडिश्यिल रिमाण्ड में न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में प्र0 आर0 चंद्रकुमार साहू और आरक्षक अजय वैष्णव, लक्ष्मण सिंह, राजेन्द्र चंद्रवंशी, और सुनील चंद्रवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।