छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या:नक्सलियों ने सुकमा में जनअदालकर लगाकर मार डाला;प्रेस नोट में दी पुलिस से दूर रहने की चेतावनी

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी। माओवादियों ने इन्हें जन अदालत लगाकर मार डाला, जबकि 2 ग्रामीणों को धमकी दी गई है कि वे पुलिस का साथ छोड़ दें, नहीं तो अंजाम मौत होगी। नक्सलियों की पामेड़ एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इसकी जानकारी दी है।

नक्सलियों ने लिखा है कि सुकमा-बीजापुर के बॉर्डर पर स्थित कायर दुल्लेड़ गांव में पुलिस ने कैंप स्थापित किया है। ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। प्रेस नोट में लिखा है- इसी गांव के रहने वाले 2 युवक सोढ़ी उंगा और माड़वी नंदा भी पुलिस के मुखबिर बनकर काम कर रहे थे। ग्रामीणों को पिटवाने, मुर्गी-मछली पुलिस वालों को देने, कैंप से सीधा संपर्क रखने और उन्हें समाचार पहुंचाने का काम करते थे।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button