कबीरधाम में दो बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी के लिए फर्जी सिम बेचने वाले दो एजेंट गिरफ्तार, 60 किलो गांजा तस्करी का भी खुलासा

कबीरधाम। जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को फर्जी सिम बेचने वाले दो एजेंटों को गिरफ्तार किया, वहीं 60 किलो गांजा तस्करी के मामले में एक आरोपी को पकड़ा है।
फर्जी सिम बेचकर साइबर ठगी को दे रहे थे बढ़ावा, दो गिरफ्तार
साइबर सेल की विशेष टीम ने भूपेंद्र जोशी और दुष्यंत जोशी नामक दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड जारी कर साइबर अपराधियों को बेच रहे थे। जांच में सामने आया कि इन्होंने 85 से अधिक फर्जी सिम जारी किए, जिनमें से कई का उपयोग बैंकिंग धोखाधड़ी, सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग और ऑनलाइन ठगी के मामलों में हुआ।
पुलिस के अनुसार, इन सिम कार्डों का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और झारखंड में साइबर ठगों द्वारा किया गया। अब तक ₹14 लाख से अधिक की ठगी इन सिम कार्डों के जरिए की जा चुकी है।
60 किलो गांजा बरामद, अंतरराज्यीय तस्करी का खुलासा
थाना कुकदुर पुलिस ने एक वाहन से गुप्त चैंबर में छिपाकर ले जाया जा रहा 60 किलो गांजा जब्त किया। यह नशीला पदार्थ 12 पैकेटों में पैक था और उड़ीसा से मध्यप्रदेश के शहडोल ले जाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी के दौरान गांजा बरामद किया।
पुलिस ने इस मामले में दुलबो बिसोई (उम्र 21 वर्ष), निवासी संदूबली, थाना बोरिगुमा, जिला कोरापुट, उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने कहा सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
इन दोनों मामलों में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। कबीरधाम पुलिस साइबर अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और ऐसे अपराधियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।