

बस्तर। दशकों पुराने नक्सलवाद से मुक्ति की ओर बढ़ रहे बस्तर के लिए इस वर्ष का ऐतिहासिक बस्तर दशहरा और भी खास होने जा रहा है। इस बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस प्रसिद्ध आयोजन में शामिल होंगे।
शाह ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए लिखा,
“नक्सलवाद से मुक्ति और शांति की ओर अग्रसर बस्तर अपने पर्व-त्योहार धूमधाम से मना रहा है। आदिवासी संस्कृति और विरासत का प्रमाण 75 दिनों तक मनाया जाने वाला बस्तर दशहरा के ‘मुरिया दरबार’ में आने का निमंत्रण मिला। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ।”
अमित शाह की उपस्थिति से यह आयोजन और भी ऐतिहासिक बनने जा रहा है। बस्तर दशहरा अपनी अनूठी परंपराओं, आदिवासी संस्कृति और विरासत के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध है।
