कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

अनूठी पहल : कबीरधाम में गौ माता के संरक्षण के लिए बनेगा गौ अभ्यारण्य, निर्माण कार्य तेज़ी से जारी

कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की, विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में गौ माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौ अभ्यारण्य का निर्माण किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से इस परियोजना को प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिकता दी गई है। बोड़ला विकासखंड के ग्राम जैतपुरी और सरेखा में भूमि चिन्हांकित कर निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

सुरक्षा और आधारभूत संरचना पर विशेष ध्यान

गौ अभ्यारण्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीपीटी (कैटल प्रोटेक्शन ट्रेंच) निर्माण और बाहरी फेंसिंग का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकता पड़ने पर तहसीलदार, आरआई, पटवारी और पुलिस टीम को मौके पर तैनात किया जाए।

गौ अभ्यारण्य के सुचारू संचालन के लिए जल आपूर्ति की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को कुएं और बोर खनन कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया है।

निगरानी के लिए जिला स्तरीय विशेष टीम का गठन

गौ अभ्यारण्य निर्माण की नियमित समीक्षा और समन्वय के लिए एक जिला स्तरीय निगरानी समिति बनाई गई है, जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम कार्य की प्रगति पर नज़र रखेगी और समय पर निर्माण कार्य पूरा करने में सहयोग करेगी।

गौ अभ्यारण्य को बनाया जाएगा मॉडल प्रोजेक्ट

कलेक्टर ने कहा कि यह गौ अभ्यारण्य केवल संरक्षित स्थल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे आदर्श मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें चारा भंडारण केंद्र, पशु चिकित्सा इकाई और अन्य आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि गौवंश की देखरेख की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा की और अधिकारियों को त्वरित एवं पारदर्शी निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने 24 स्वीकृत मिनी स्टेडियमों में से 15 ग्रामों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और वन विभाग की मंजूरी प्राप्त स्थलों पर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को कहा। उन्होंने 275 ग्रामों के समग्र विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने विधायक निधि एवं प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में 379, पंडरिया में 119 और प्रभारी मंत्री मद से 67 कार्य प्रगति पर हैं।

धरती आभा योजना पर विशेष ध्यान

कलेक्टर ने धरती आभा योजना के तहत सोलर पंप और अन्य ऊर्जा समाधान परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। यह योजना किसानों के लिए सतत सिंचाई और ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सिंचाई परियोजनाओं समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे समन्वय बनाकर कार्यों को तेजी से पूरा करें और जिले में विकास कार्यों को गति दें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!