छत्तीसगढ़समाचार

Update Today: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम में बदलाव से बढ़ी ठंडक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और रात के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली समेत 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके चलते राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, उत्तर छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधि में कमी आने की संभावना जताई गई है।

अंबिकापुर में सबसे कम तापमान दर्ज

पिछले 24 घंटों में रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। दुर्ग में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सरगुजा जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन से चार दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button