अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचारसुरक्षा

पिस्टलनुमा लाइटर के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगा, तीन नाबालिग हिरासत में

बलौदाबाजार। सोशल मीडिया पर पिस्टलनुमा लाइटर के साथ वीडियो अपलोड करना बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र के तीन नाबालिगों को भारी पड़ गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में लिया और पिस्टलनुमा लाइटर जब्त कर लिया है।

वायरल वीडियो से मची सनसनी, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

मामले का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीन किशोर पिस्टलनुमा वस्तु के साथ रील बनाते नजर आए। वीडियो में दिख रही वस्तु असली हथियार प्रतीत हो रही थी, जिससे क्षेत्र में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही गिधौरी थाना पुलिस ने जांच शुरू की और साइबर टीम की मदद से वीडियो अपलोड करने वाले तीनों नाबालिगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया।

ऑनलाइन मंगाया था पिस्टलनुमा लाइटर

पूछताछ में सामने आया कि नाबालिगों ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से पिस्टल के आकार का एक लाइटर मंगवाया था। इसे शौकिया तौर पर इस्तेमाल कर उन्होंने वीडियो तैयार किया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में भ्रम और दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

पुलिस की अपील: सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियों से बचें

गिधौरी थाना पुलिस ने पिस्टलनुमा लाइटर जब्त कर विधिवत कार्रवाई की है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के हथियार या हथियार जैसी दिखने वाली वस्तु के साथ वीडियो या फोटो अपलोड करने से बचें, क्योंकि इससे समाज में भय का वातावरण बन सकता है।

पालकों को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह

बलौदाबाजार जिले के पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर विशेष नजर रखें ताकि वे किसी भी अवैधानिक या आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो सकें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button