विकास के लिए करें मतदान, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दिखेगा असर’: सीएम विष्णुदेव साय
![विकास के लिए करें मतदान, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दिखेगा असर': सीएम विष्णुदेव साय 1 vishnudeo sai 1 1](https://shatabditimes.page/wp-content/uploads/2025/02/vishnudeo-sai-1-1.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ जिले के दौरे पर रवाना हुए। राजधानी से प्रस्थान करने से पहले उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कहा कि शहर के विकास के लिए सभी को मतदान करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और भाजपा की स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी निकाय क्षेत्रों का भ्रमण किया है और इसका असर नगरीय निकाय चुनाव के साथ-साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी दिखेगा।
महाकुंभ यात्रा पर सीएम का बयान
सीएम साय ने महाकुंभ यात्रा को लेकर कहा कि 13 फरवरी को प्रयागराज के लिए रवाना होना है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में मंत्री, विधायक और कुछ कांग्रेस के विधायकों ने भी सहमति दी है। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि 144 साल बाद यह शुभ अवसर आया है।
नगरीय निकाय चुनाव पर सीएम की अपील
उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को लोकतंत्र का त्योहार बताते हुए जनता से विकास के लिए मतदान करने की अपील की। सीएम साय ने कहा कि प्रदेशभर में भाजपा की स्थिति मजबूत है और सरकार ने मोदी गारंटी को पूरा किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता सरकार के कार्यों और मोदी गारंटी पर मुहर लगाएगी।