राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसुरक्षा

वायनाड भूस्खलन: 63 की मौत, बचाव कार्यों में जुटी सेना, वायुसेना और नौसेना की टीमें

भूस्खलन से वायनाड में 63 की मौत और 100 से ज्यादा मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन में उतरी सेना। केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में हुए भूस्खलन से 63 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 116 से ज्यादा घायल हैं और मलबे में अब भी 100 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। करीब 250 लोगों को इस आपदा में बचा लिए जाने की सूचना है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात को देखते हुए राहत एवं बचाव के लिए सेना को उतारा गया है। थल सेना, नौसेना और वायुसेना की टीमें बचाव अभियान में शामिल की गई हैं।

केरल भूस्खलन त्रासदी का मसला संसद में उठा, पीएम और केंद्र सरकार की नजर राहत पर

इस त्रासदी का मुद्दा देश की संसद के दोनों सदनों में भी उठा। प्रधानमंत्री ने केरल के सीएम से बात की है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि इस त्रासदी में मारे गए लोगों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन से बात की और वायनाड में स्थिति का जायजा लिया। गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वायनाड भूस्खलन पर भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा, “यह एक दुखद और शोकाकुल घटना है। मेरी संवेदना उन सभी के साथ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे इस बात की भी चिंता है कि 100 से अधिक लोग लापता हैं।” दूसरी ओर, सीपीआई के सांसद संतोष कुमार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने केरल को तत्काल सहायता की मांग उठाई। केसी (एम) के जोस के मणि ने कहा कि बॉडी को 45 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ रहा है।

 

आम लोगों के लिए कंट्रोम रूम खुला, संपर्क नंबर जारी

आम जनता के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है। आम जनता 24 घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष को फोन नंबर-  9497900402, 0471 2721566 पर संपर्क सकती है। नियंत्रण कक्ष केरल राज्य पुलिस प्रमुख के सीधे नियंत्रण में काम कर रहा है। केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन पर एनडीआरएफ के डीआईजी भारत भूषण वैद ने कहा, ‘हमारी टीम प्री-मानसून तैनाती के लिए वहां तैनात थी। हमारी दो टीमें रास्ते में हैं और उनके आज दोपहर तक वहां पहुंचने की संभावना है। बारिश अभी भी जारी है।’

वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद जारी राहत और बचाव कार्य
वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद जारी राहत और बचाव कार्य

तमिलनाडु सरकार ने केरल को तत्काल हरसंभव सहायता देने की घोषणा की

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वायनाड में भूस्खलन की स्थिति के बारे में केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बातचीत की। एमके स्टालिन ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और तमिलनाडु सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सीएम ने केरल सरकार की सहायता के लिए दो आईएएस कैडर के नेतृत्व में एक बचाव दल बनाने का भी आदेश दिया और वे तुरंत केरल पहुंच रहे हैं। वहीं, सीएम एमके स्टालिन ने केरल सरकार को राहत उपायों के लिए तमिलनाडु सरकार से सीएम जनरल फंड से 5 करोड़ रुपये जारी करने का भी आदेश दिया, तमिलनाडु से, इसके संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में अग्नि बचाव विभाग के 20 सेनानियों, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के 20 सेनानियों की अध्यक्षता की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा, 10 डॉक्टरों और नर्सों वाली एक मेडिकल टीम आज ही केरल के लिए रवाना हो रही है।

पीयूष गोयल बोले – प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में हुई बड़ी क्षति

वायनाड में हुए भूस्खलन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज सुबह एक प्राकृतिक हादसे के कारण वायनाड में बड़ी क्षति पहुंची है। अभी तक सूचना के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button