मौसम अपडेट : छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, 27 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी, किसानों को राहत की उम्मीद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है। राज्य के ज़्यादातर इलाकों में तेज़ बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं।
उत्तर छत्तीसगढ़ में ज़्यादा असर, बाकी जगहों पर भी बारिश के आसार
अगले 7 दिन उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 26 जून से पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश होने की उम्मीद है।
गरियाबंद, बलौदाबाजार, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा, सूरजपुर और बलरामपुर जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है और बिजली गिरने की भी आशंका है। लोगों को सलाह दी गई है कि मौसम खराब होने पर खुले में न निकलें और सुरक्षित जगह पर रहें।
कम बारिश से खेती पर असर, किसान कर रहे अच्छी बारिश का इंतज़ार
अब तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है। कई जिलों में तो आधे से भी कम पानी गिरा है। इससे धान और दूसरी खरीफ फसलों की बुआई में दिक्कत आ रही है। अब तक सिर्फ 70 हजार हेक्टेयर में ही धान बोया गया है, जबकि इस साल 39 लाख हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य रखा गया है।
कहीं बहुत कम, कहीं ठीक-ठाक बारिश
नारायणपुर, सुकमा, बेमेतरा, धमतरी, मुंगेली जैसे कई जिलों में 20% से भी कम बारिश हुई है। वहीं सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया और रायगढ़ में औसत से ज्यादा पानी गिरा है।
लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत
बिजली गिरने और तेज़ हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि बारिश और बिजली गिरने के दौरान पेड़ के नीचे या खुले मैदान में खड़े न हों।