डेंगू: प्रभावित वार्ड में फॉगिंग मशीन से धुआं छोड़ा
सामान्य रूप से डेंगू के ये लक्षण, आप रहें सावधान

कवर्धा शहर के वार्ड-26 नवीन बाजार एरिया में डेंगू के संभावित 6 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की नींद टूटी। प्रभावित वार्ड में मच्छरों को मारने के लिए पालिका सरकार ने फॉगिंग मशीन से धुआं उड़ाया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बाजार में हेल्थ कैंप लगाया। घर-घर सर्वे कर डेंगू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया।
एक्सटेंशन पर बने सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी और डीपीएम सृष्टि शर्मा ने प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। बताया कि शुक्रवार को दो लोगों का एलिजा टेस्ट के लिए सैंपल जिला अस्पताल भेजा गया है। शुक्रवार को हुई जांच में एक भी डेंगू के संभावित मरीज नहीं मिला है। वहीं जिन 6 लोगों का रेपिड टेस्ट किया गया है, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव होना बताया है। डेंगू के संभावित मरीज को मच्छरदानी में ही रहने की सलाह दी गई। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. आशुतोष अभिषेक, एनआर साहू, मलेरिया सलाहकार जयंत कुमार, सुपरवाइजर राजेश सोनी समेत अन्य कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने डेंगू के बचाव के लिए सजग रहने और लक्षण पाए जाने पर स्वास्थ्य टीम को तुरंत जानकारी देने अपील की है। बताया कि मच्छरों से होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैंं। हालांकि इनकी समय पर पहचान कर ली जाए, तब इससे बचाव या इलाज करने में मदद मिल सकती है। अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते-जुलते लगते हैं। इसलिए लक्षण के आधार पर सही पहचान के लिए तुरंत एक ब्लड टेस्ट करवाने कहा।
डेंगू से बचाव के लिए अपने रहने की जगह और उसके आसपास के इलाकों में स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है। अपने आसपास की जगहों को साफ रखने से मच्छर नहीं पनपेंगे। पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें। किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। सफाई जरूरी है।