छत्तीसगढ़
मां काली कात्यायनी उत्सव समिति ने खीर-पूड़ी का प्रसाद वितरण किया

दामापुर| ग्राम पेन्ड्रीकला के मां काली कात्यायनी उत्सव समिति ने पंडित शिवानंद तिवारी, आचार्य पंडित सागर तिवारी के मार्गदर्शन में
खीर व पूड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पंडित शिवानंद तिवारी ने ग्रामीणों को धर्म संबंधित जानकारी दी। वहीं प्रसाद
वितरण से पहले पूजा अर्चना की गई। इस दौरान समिति के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।