कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
शंकर नगर में 14 जुआरी गिरफ्तार, 14 हजार जब्त

कवर्धा| शहर के वार्ड- 8 शंकर नगर में शनिवार रात जुआ खेला जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से दांव पर लगे 14570 रुपए जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है। थाना प्रभारी एमबी पटेल ने बताया कि शंकर नगर में निजी स्कूल के पीछे जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर उपनिरीक्षक शांता लकड़ा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने घेराबंदी कर 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में इलियास खान, विनोद साहू, मुकेश साहू, महेंद्र साहू, धनंजय सिंह, रणजीत सिंह, राकेश कौशिक, सुनील कुमार, दशरथ साहू, रितेश डड़सेना, विक्रम साहू, पिंटू साहू, राधे साहू और शंकर साहू शामिल है।