छत्तीसगढ़

सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर चढ़ा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन:बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-8 की घटना, टला बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर से जा टकराया। मंगलवार रात को सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर इंजन चढ़ गया। यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर हुई। हालांकि कोई जनहानि की खबर नहीं है, बड़ा हादसा टल गया है।

बिलासपुर स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन स्टॉपर (डेड एंड) से जा टकराया। स्टॉपर से टकराने से स्टेशन और ट्रेन के इंजन को नुकसान हुआ है। रात 8 बजे के करीब दिल्ली से एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी।

स्टॉपर पर चढ़ने से प्लेटफॉर्म के पत्थर उखड़ गए
स्टॉपर पर चढ़ने से प्लेटफॉर्म के पत्थर उखड़ गए

इंजन को कोच से अलग किया जा रहा था

ट्रेन जब बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंची तो यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन के इंजन को कोच से अलग किया जा रहा था। इसके बाद इंजन स्टॉपर से जा टकराया और स्टॉपर टूट गया। फिलहाल रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। किसकी लापरवाही से हादसा हुआ यह पता लगाया जा रहा है।

7 महीने पहले भी हादसा होते हुए टला

7 महीने पहले दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में दो ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर आ गई थी। बिलासपुर से आ रही कोरबा लोकल मेमू ट्रेन जयराम नगर पहुंची थी इसी बीच उसी पटरी पर सामने से एक मालगाड़ी भी आ गई थी। इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया।

7 महीने पहले दो ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर आ गई थी
7 महीने पहले दो ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर आ गई थी

2 दिन पहले मालगाड़ी भी पटरी से उतरी

बालोद जिले के दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर 14 जनवरी को रात करीब 1 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिससे प्लेटफॉर्म 1, 2 और 3 प्रभावित हुए। इस हादसे के कारण कई पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई। एक महीने में यह दूसरा रेल हादसा था।

दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी।
दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी।

मालगाड़ी के इंजन के डिरेल होने से रविवार सुबह अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म में न रुककर ट्रेक क्रमांक 4 में रुक रही है। जिस कारण यात्रियों को ट्रेन तक जाने के लिए ट्रैक पार कर जाना पड़ रहा है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button