छत्तीसगढ़

हेलमेट पहनने वालों को मिले गुलाब:ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों का हुआ सम्मान; सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान 2500 लोगों को लर्निंग लाइसेंस

गणतंत्र दिवस पर ट्रैफिक पुलिस ने गुलाब फूल किया भेंट।

बिलासपुर जिले में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसके तहत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब देकर सम्मानित किया।

वहीं, नियम तोड़ने वालों को उनसे सीख लेने की नसीहत दी गई। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान शिविर लगाकर अब तक 2,500 लोगों को लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह अभियान चलाया जा रहा है।

देशभक्ति गीतों के साथ ट्रैफिक जागरूकता अभियान

इस दौरान जागरूकता के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने इस अभियान के तहत शुक्रवार को मैग्नेटो मॉल के सामने देशभक्ति गीतों के साथ ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरक्षक जावेद अली और राकेश सिंह ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी।

यातायात नियमों का पालन करने पर मिला सम्मान।
यातायात नियमों का पालन करने पर मिला सम्मान।

ट्रैफिक रूल्स का पालन करने पर भेंट किया गुलाब का फूल

ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। यहां चेकिंग के दौरान ऐसे दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक जो यातायात नियमों का पालन करते दिखे, उन्हें गुलाब का फूल दिया गया।

वहीं, नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को हिदायत देते हुए ऐसे लोगों से सीख लेने की नसीहत दी गई। ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने बताया कि इस अभियान के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने सहित अन्य कानूनों का पालन करने वालों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य और ट्रैफिक जवान मौजूद रहे।

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान।

14 फरवरी तक चलेगा अभियान, 2,500 लोगों को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन 14 फरवरी तक किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें आम लोगों को यातायात कानूनों की जानकारी दी जा रही है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!