आत्मानंद विद्यालय में साक्षरता कार्यक्रम के लिए दी गई ट्रेनिंग
इस साल 17 हजार लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य
नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में गुरुवार को शाला प्रबंधन समिति विषय पर संकुल शैक्षिक समन्वयक और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बीईओ जीपी बनर्जी व खंड स्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी ने की। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी अवधेश नंदन श्रीवास्तव ने निरक्षर व्यक्तियों के सर्वे करने के संबंध में राज्य कार्यालय के निर्देशों से अवगत कराया।
जिला परियोजना अधिकारी अवधेश ने कराया कि इस वर्ष कुल 17000 असाक्षरों को साक्षर बनाया जाना है। इसके लिए उनका चिन्हांकन सर्वे के माध्यम से किया जाना है। साथ ही ऐसे 1700 स्वयंसेवी शिक्षकों का भी चिन्हांकन करना है, जिनके द्वारा असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान दिया जाएगा। इसे लेकर चारों ब्लॉक को लक्ष्य दिया गया है। पंडरिया के संकुल शैक्षिक समन्वयकों और प्रत्येक विद्यालय से आए हुए एक-एक प्रभारी शिक्षकों को शाला प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण के दौरान उक्त सर्वे कार्य के बारे में जानकारी दी गई। सर्वे के बाद उसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विकासखंड परियोजना कार्यालय के माध्यम से कराया जाएगा। फिर सभी असाक्षरों को बुनियादी ज्ञान स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से दिया जाएगा।
पालकों की सहमति से जरूरतों को पूरा करें बीईओ बनर्जी ने बताया कि शाला की आवश्यकताओं की पूर्ति किस तरह से पालकों की सहमति से किया जा सकता है। बीआरसीसी अर्जुन चंद्रवंशी ने शाला प्रबंधन समिति को निरीक्षण की जानकारी दी। बताया कि निर्माण व प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी एसएमसी की ही होनी चाहिए, क्योंकि उन्हीं के बच्चे इस स्कूल में अध्ययन करते हैं।