छत्तीसगढ़

ऐसा पहली बार…:ड्रोन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से 40 किमी दूर उदयपुर पीएचसी भेजी गई दवाइयां

Advertisement

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज देश में उन 25 अस्पतालों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां ड्रोन की सहायता से दूसरे अस्पताल में दवा की सप्लाई की गई। सोमवार को इसका परीक्षण सफल रहा। इसमें ट्रायल के तौर पर ड्रोन के जरिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर से पीएचसी उदयपुर में एक किलो दवा की सप्लाई की गई। वहां ड्रोन के माध्यम से सैंपल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए।

ड्रोन ने 27 मिनट में 40 किमी की दूरी तय की। मेडिकल कॉलेज के डीन के अनुसार 660 मेडिकल कॉलेज में से सिर्फ 25 कॉलेजों को ही यह तकनीक भारत सरकार के नेशनल हेल्थ मिशन ने दी है, जिसमें अंबिकापुर का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।

  • इस तरह सप्लाई करने वाला देश का 25वां अस्पताल बना
  • महिला समूह की दो दीदियों ने किया इस ड्रोन का संचालन
orig 1 1 1708374440

इसके लिए दिल्ली में ट्रेनिंग
दो स्व-सहायता समूह की ड्रोन दीदीयों को ड्रोन संचालन की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था। इसमें से सैंपल लोडिंग एवं अनलोडिंग के कार्य के लिए एक को उदयपुर एवं अन्य एक अम्बिकापुर के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!