जनमंच

कनाडाई PM ने टटपुंजिया बात की,उसका शीर्षासन होने वाला है’:योग गुरु रामदेव बोले- मोदीजी ने भारत को राजनीतिक महाशक्ति बना दिया,अब आर्थिक महाशक्ति बनेगा

ezgifcom video to gif 1696693665

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को राजनीतिक महाशक्ति बना दिया है। भारत आज विश्व में राजनीतिक शक्ति बन गया। आज सभी राष्ट्राध्यक्षों को खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदीजी का सम्मान करना पड़ता है। अभी बीच में कनाडाई PM ट्रुडो ने कुछ टटपुंजिया बात कर दी, लेकिन बीच में बोलना पड़ा कि भारत एक महान शक्तिशाली देश है। मैं भारत को सम्मान देता हूं। थोड़े दिनों में उसका भी शीर्षासन होने वाला है। शनिवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) कनेक्ट 2023 के सम्मेलन में योग गुरु बोल रहे थे।

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को राजनीतिक महाशक्ति तो बना दिया है, अब आर्थिक महाशक्ति बनेगा।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को राजनीतिक महाशक्ति तो बना दिया है, अब आर्थिक महाशक्ति बनेगा।

स्वामी रामदेव ने कहा- मोदीजी 2047 तक देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की बात कह रहे हैं। जैन समाज की तरह अगर देश के 5-10 करोड़ लोग भी कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें तो देश 10 साल में ही आर्थिक महाशक्ति बन सकता है। आज भारत सामाजिक राजनीतिक महाशक्ति के तौर पर उभरा है। देश को राजनीतिक महाशक्ति तो मोदी जी ने बना​ दिया है, मैं राजनीतिक टिप्पणी नहीं करूंगा। थोड़ी देर पहले ही यहां गहलोत साहब आकर गए ​हैं।

कई लोग माइनॉरिटी में होने का रोना रोते हैं
स्वामी रामदेव ने जैन समाज की तारीफ करते हुए कहा- जैन समाज पुरुषार्थी समाज है। कभी रोना नहीं रोता, कई रोना रोते रहते हैं कि अरे हम तो माइनॉरिटी में हैं, क्या करें? लेकिन जैन समाज मांगने वाला नहीं, देने वाला बना है। जैन समाज की तरह ही सब मेहनत करें।

समझदारी से चलना वरना पग-पग पर फंसाने वाले बैठे हैं
रामदेव ने एक सवाल के जवाब में क​हा- आज तक मैंने कोई फिल्म नहीं देखी। कोई सीरियल नहीं देखा। सारे हीरो-हीरोइन बाबा के पीछे-पीछे भागते हैं। मैं कहता हूं भाई दूर। अपन तो देसी आदमी हैं। दुनिया में समझदारी से चलना वरना पग-पग पर फंसाने वाले बैठे हैं। सावधानी हटी दुर्घटना घटी। धन कमाने वाला योग बताने के सवाल पर कहा- तन ठीक होगा, मन ठीक होगा तो धन अपने आप बन जाएगा। तन-मन ठीक रहेगा तो धन अपने आप में आ जाएगा।

स्वामी रामदेव ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) में कहा कि जैन समाज पुरुषार्थी समाज है। कभी माइनॉरिटी का रोना नहीं रोता है।
स्वामी रामदेव ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) में कहा कि जैन समाज पुरुषार्थी समाज है। कभी माइनॉरिटी का रोना नहीं रोता है।

अडानी, अंबानी तरक्की करें तो दिक्कत नहीं लेकिन अपने करीबियों को तरक्की से जलन
रामदेव ने कहा- समाज में कोई ऊपर चढ़े तरक्की करे तो तो उसकी टांग मत खींचना। टाटा, बिड़ला, अडानी-अंबानी बड़े हो जाएं तो किसी को तकलीफ नहीं है। अपना भाई, अपना पड़ोसी, अपने गांव वाला बड़ा क्यों हो गया इसमें लोगों को तकलीफ होती है। यह नहीं होना चाहिए। जब आपके पड़ोसी सुखी रहेंगे तो आप दुखी नहीं रहोगे।

दुनिया में पैसा आता-जाता रहेगा लेकिन मस्ती कम नहीं होनी चाहिए
गुस्सा करने के सवाल पर रामदेव ने कहा- मैं गुस्से को दफा कर देता हूं। गुस्से के लिए मेरे भीतर जगह नहीं है। मैंने एक बार नाटक में गुस्सा करके देखा। मैंने एक्सपेरिमेंट करके देखा। एक कैमरा वाले को डांट दिया तो मेरा बीपी शुरू हो गया। मेरा बीपी जो 70 से 110 रहता है वह 150 पहुंच गया। फिर मैं 5 सेकेंड में वापस नॉर्मल पर आ गया। गुस्सा आना नहीं चाहिए और बनावटी गुस्सा भी नहीं करना चाहिए। दुनिया में पैसा तो आता-जाता रहता है लेकिन अपनी मस्ती नहीं कम होनी चाहिए। अगर मनहूस बनकर बैठे रहेंगे तो दुर्भाग्य आप पर आएगा। आदमी पर कोई भूत-प्रेत बाधा नहीं चढ़ती, उसके कर्म ही उसका पीछे करते हैं। कर्म अच्छे कीजिए।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button