मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रक्षाबंधन पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगा विशेष उपहार: वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग

रायगढ़ – रक्षाबंधन के पावन पर्व पर, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की महिला संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एक अनोखा उपहार मांगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम से जुड़ी इन कर्मियों ने अपनी व्यथा और मांगों को व्यक्त करने के लिए मुख्यमंत्री को राखी के साथ भावनात्मक संदेश और मांग पत्र भेजा है।
राखी के साथ भेजा गया भावनात्मक संदेश
महिला संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने अपने और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य की उम्मीद जताई। पत्र में उन्होंने लिखा, “भैया, मैं लंबे समय से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में संविदा आधार पर समाज और प्रदेश की सेवा कर रही हूँ। परिवार की जिम्मेदारी, बच्चों की परवरिश, उनकी शिक्षा, माता-पिता और सास-ससुर की देखभाल जैसी जिम्मेदारियाँ मेरे कंधों पर हैं।”
27 प्रतिशत लंबित वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग
महिला कर्मियों ने मुख्यमंत्री से संविदा प्रथा को समाप्त करने और उनके नियमितीकरण की मांग की है। साथ ही उन्होंने 27 प्रतिशत लंबित वेतन वृद्धि की भी मांग की। अपने पत्र में उन्होंने लिखा, “संविदा नौकरी में अल्प वेतन, जॉब सुरक्षा का अभाव, और सामाजिक-आर्थिक सुरक्षा की चिंता ने मन और मस्तिष्क को परेशान कर रखा है। इस रक्षाबंधन पर मैं आपसे नियमितीकरण और रुकी हुई वेतन वृद्धि को उपहार के रूप में देने की अपेक्षा करती हूँ।”
रक्षाबंधन पर स्नेह का प्रतीक बनी राखी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम भेजी गई इस राखी के साथ संविदा महिला कर्मियों ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री उनकी समस्याओं को समझेंगे और उन्हें उनके हक का उपहार प्रदान करेंगे। इस संदेश के साथ पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट के माध्यम से राखी भेजी गई है।
महिला कर्मियों का सामूहिक संदेश
राखी भेजने वाली महिला कर्मियों में प्रमुख रूप से शकुंतला एक्का, केरो बाई लहरे, प्रभा डनसेना, डॉ दीप्ति गुप्ता, डॉ अनीता चंद्रा, श्वेता पटेल, हिना पटेल, प्रभा सिदार, डॉ कामिनी गुप्ता, मंजुलता कुजूर मैडम, डॉ प्रियंका पटेल, गीता साहू, मनीषा साहू, रश्मि, सरिता, पुष्पा नंदे, पंखोजनी गुप्ता, नेहा पटेल, विनीता नायक, पूजा मेहरा, सीमा पटेल, यशोदा राठिया, अनीता सिदार, सुमित्रा खलखो, रेशमा लकड़ा, कुंती पैकरा, रितु सिंह, शशिकला बंजारे, वैशाली रामटेके, दिलेश्वरी बैगा, लक्ष्मी मालाकार, सरिता पैकरा, संतोषी एक्का, सेलिना बेक, रिया नीरज, सबीना कुजूर, निशा कुजूर, दिव्या सिदार, अंजलि पैकरा, दीपिका रठीया, स्तुति गार्डिया, सरोजिनी कुर्रे, राखी कुर्रे, नमिता चौहान, कुसुम सिदार, गणेशी पैकरा, अनीता पटेल, प्रज्ञा बेहरा, अनुप्रिया एक्का, नीलम नाग, निधि कुजूर, शशी रेखा, नीतू भगत, सुशीला खेस, डॉ प्रीति माला, सरोजिनी अजय, छाया राठिया, गुलाब सारोन केरकेट्टा, चांदनी राठिया, गीता राठिया, संजीता राठिया, मीना, सपना एक्का, अनीता किसान, नीलावती चौहान, अहिल्या राठिया, अमलती लकड़ा, सोनिया राठिया, गीतांजलि राठिया, वृंदा राठिया, निर्मला राठिया एवं अन्य उपस्थित रही।