जीवन मंत्र
प्रधान पाठक के निधन पर दी गई सहयोग राशिप्रधान पाठक के निधन पर दी गई सहयोग राशि
कवर्धा| ग्राम अंधरी कछार के मिडिल स्कूल में पदस्थ पवन चंद्रवंशी के निधन पर शासन ने 50 हजार रुपए की सहयोग राशि परिजन को दी। एबीईओ हरिकृष्ण नायक ने बताया कि निधन के बाद परिजन को ग्राम गंडई कला जाकर शासन की योजना के अनुसार राशि की चेक प्रदान की गई है। इस अवसर पर प्रधानपाठक रवि वर्मा, सुरेश चंद्रवंशी, एबीईओ क्षत्री शामिल रहे।