छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

बाढ़ से बाधा नहीं: सकरी नदी में बहाव तेज, दूर हुई सिंचाई और निस्तारी की समस्या

 नहीं: सकरी नदी में बहाव तेज, दूर हुई सिंचाई और निस्तारी की समस्या

दाढ़ी10 घंटे पहले
dbcl 1696336027651c089b89abb 03oct bemetara 03

क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद सकरी नदी में अभी भी पर्याप्त पानी है। बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पानी के पर्याप्त होने से दाढ़ी सहित आसपास के गांव के लोगों को इस साल निस्तारी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पानी होने से इसका उपयोग सिंचाई के लिए भी किया जा रहा है।

सकरी नदी में दाढ़ी के पास 20 वर्ष पूर्व स्टापडेम, रपटा का निर्माण जल संसाधन विभाग ने किया था। साथ ही नीचे ब्रिज कारपोरेशन ने उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया है, जिससे ग्राम पंचभैया से होकर कवर्धा जिले के गांव को जोड़ने के लिए सड़कों का भी निर्माण हुआ है। जिससे बाढ़ के हालात में भी लोगों का आना-जाना हो पा रहा है।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button