छत्तीसगढ़विविध ख़बरें
बाढ़ से बाधा नहीं: सकरी नदी में बहाव तेज, दूर हुई सिंचाई और निस्तारी की समस्या
नहीं: सकरी नदी में बहाव तेज, दूर हुई सिंचाई और निस्तारी की समस्या
दाढ़ी10 घंटे पहले
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के बाद सकरी नदी में अभी भी पर्याप्त पानी है। बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। पानी के पर्याप्त होने से दाढ़ी सहित आसपास के गांव के लोगों को इस साल निस्तारी समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पानी होने से इसका उपयोग सिंचाई के लिए भी किया जा रहा है।
सकरी नदी में दाढ़ी के पास 20 वर्ष पूर्व स्टापडेम, रपटा का निर्माण जल संसाधन विभाग ने किया था। साथ ही नीचे ब्रिज कारपोरेशन ने उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया है, जिससे ग्राम पंचभैया से होकर कवर्धा जिले के गांव को जोड़ने के लिए सड़कों का भी निर्माण हुआ है। जिससे बाढ़ के हालात में भी लोगों का आना-जाना हो पा रहा है।