बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज:लोकसभा उम्मीदवारों के नामों का पैनल होगा फाइनल, दिल्ली में कल CEC की मीटिंग
सोमवार को प्रदेश के मंत्री रायशुमारी के लिए पहुंचे थे।

मध्यप्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का पैनल आज फाइनल हो जाएगा। भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में मंगलवार शाम 6 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित चुनाव समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
एमपी बीजेपी को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से रायशुमारी कर संभावित दावेदारों के नाम खोजने के निर्देश मिले थे। इसके बाद रविवार देर रात वर्चुअल मीटिंग हुई और मप्र के एक मंत्री के साथ बीजेपी के एक प्रदेश पदाधिकारी को एक-एक लोकसभा क्षेत्र में जाकर रायशुमारी करने को कहा गया।
अधिकांश सीटों पर रायशुमारी हो चुकी है। बाकी सीटों पर आज दोपहर तक रायशुमारी हो जाएगी। आज सुबह 10 बजे एमपी के विधायकों और सांसदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। 11 बजे लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद शाम 4 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी।
हर पदाधिकारी से लिखित में पूछे तीन दावेदारों के नाम
सोमवार को हुई रायशुमारी के दौरान प्रदेश से भेजे गए नेताओं ने स्थानीय पदाधिकारियों, विधायकों सहित अपेक्षित कार्यकर्ताओं को एक फॉर्मेट दिया, जिसमें लोकसभा सीट के लिए संभावित तीन दावेदारों के नाम लिखकर मांगे गए। इसमें खुद का नाम छोड़कर अन्य किसी का नाम लिखना था। आज इन सभी नामों की पर्चियां निकालकर तीन-तीन नामों का पैनल तैयार किया जाएगा।
कल दिल्ली में होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
बुधवार को दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होगी। इसमें प्रदेश चुनाव समिति से तैयार किए गए उम्मीदवारों के नामों के पैनल को रखा जाएगा। संभावना है कि इसी बैठक में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम तय हो जाएंगे।
एमपी में 21 सीटों पर बीजेपी बदल सकती है चेहरे
वर्तमान में एमपी की 29 सीटों में से 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा इन 28 में से 21 सांसदों के टिकट बदल सकती है।
बीजेपी ने अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से 5 सांसद विधानसभा का चुनाव जीते थे और 2 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था। इन सातों सीटों पर पार्टी नए उम्मीदवार उतार सकती है। इनके अलावा 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद मंडला सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की सीट बदलकर उन्हें छिंदवाड़ा या शहडोल भेजा जा सकता है। वहीं सतना से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मौजूदा सांसद गणेश सिंह की जगह नए चेहरे को मौका मिल सकता है।
6 सीटों पर पहले हो चुकी रायशुमारी
एमपी की 29 में से 6 लोकसभा सीटों पर बीजेपी पहले ही रायशुमारी करा चुकी है। स्थानीय स्तर पर सामने आए नामों के पैनल बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे भी जा चुके हैं। इन 6 सीटों में मुरैना, दमोह, होशंगाबाद, सीधी, जबलपुर और कांग्रेस के कब्जे वाली छिंदवाड़ा सीट शामिल है।
उम्मीदवारों की औसत आयु हो सकती है 50 साल
बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि वैसे तो सारे क्राइटेरिया केंद्रीय नेतृत्व तय करता है, लेकिन अब तक जो चर्चा हुई है। उसके अनुसार लोकसभा प्रत्याशियों की औसतन आयु 50 साल रखी जा सकती है।
महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ेगी
मप्र से लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जाएगी। यानी उनकी सीटों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल 4 महिला सांसद हैं। वहीं, 8 में से 3 महिला राज्यसभा सांसद हैं। इस बार महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है।