यूपीएससी ईएसई नोटिस जारी:आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन जरूरी, सिलेक्ट होने पर 55 हजार सैलरी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए फॉर्म 26 सितंबर 2023 तक भरे जाएंगे। यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 18 फरवरी 2024 को होगी। यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन से पहले यूपीएससी की वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इस एग्जाम के लिए आवेदन बंद होने के अगले दिन से फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 167 खाली पदों पर भर्तियां होंगी।
इतनी बार मिलेगा एग्जाम का मौका
यह एग्जाम अधिकतम छह बार दिया जा सकता है। हालांकि ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को नौ अटेम्प्ट और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अनलिमिटेड अटेम्प्ट मिलते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में बीई की डिग्री होनी चाहिए।
अप्लीकेशन फीस
जनरल/ओबीसी/इडब्ल्यूएस -1000 रुपये
एससी/एसटी/दिव्यांग-250 रुपये
सैलरी
यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा पास कर फाइनल सिलेक्शन होने के बाद शुरुआत में करीब 55 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी। इसमें अलाउंस भी शामिल होंगे। सैलरी ब्रेक-अप इस तरह होगा-
- पे बैंड-. 56,100/
- टीए- 3200/
- डीए-2 फीसदी
- टीए पर डीए (125%)-4000
- ग्रॉस पे-64200 रुपये
- इन हैंड सैलरी-करीब 55,135 रुपये