विविध ख़बरें

सुरक्षा चूक मामले में संसद में हंगामा:डेरेक ओ’ब्रायन पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड; सभापति के पास जाकर नारेबाजी कर रहे थे

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसद नारेबाजी करने लगे

लोकसभा में रक्षा मंत्री बोले कि हमें लोगों को संसद में दाखिल होने का पास देते समय सर्तक रहना होगा। वहीं, राज्यसभा में स्पीकर धनखड़ ने TMC सांसद को सदन से बाहर जाने को कहा। - Dainik Bhaskar
लोकसभा में रक्षा मंत्री बोले कि हमें लोगों को संसद में दाखिल होने का पास देते समय सर्तक रहना होगा। वहीं, राज्यसभा में स्पीकर धनखड़ ने TMC सांसद को सदन से बाहर जाने को कहा।

संसद के शीतकालीन सत्र के नौवें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद सुरक्षा चूक के मामले में हंगामा किया। राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन वेल में आ गए, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा। इसके बाद डेरेक को बचे हुए सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया।

वहीं, लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा सांसदों को ध्यान रखना होगा कि वे ऐसे लोगों को संसद में दाखिल होने का पास न दें, जिनकी वजह से अराजकता फैलने का डर हो। लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच सभी को आश्वासन दिलाया कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

लोकसभा की कार्यवाही में घुसा शख्स सीटों पर भी कूदा। इससे सदन में अफरा-तफरी मच गई
लोकसभा की कार्यवाही में घुसा शख्स सीटों पर भी कूदा। इससे सदन में अफरा-तफरी मच गई

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसद नारेबाजी करने लगे
जैसे ही स्पीकर ओम बिड़ला लोकपभा पहुंचे तो विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफ की मांग की। ​​​​​ओम बिड़ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कल हुई घटना से सभी चिंतित हैं, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि सभी ने कल की घटना की निंदा की है। स्पीकर ने मामले का संज्ञान ले लिया है। हमें सतर्क रहना होगा कि हम संसद में दाखिल होने के लिए किसे पास मुहैया कर पाते हैं। सांसदों को ध्यान रखना होगा कि ऐसे लोगों को पास न दें जो अराजक माहौल पैदा कर सकें। भविष्य में सारी सावधानी बरती जाएगी।

लोकसभा में विपक्षी हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में सुरक्षा के सारी सावधानी बरती जाएगी। वहीं, स्पीकर ओम बिड़ला ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।
लोकसभा में विपक्षी हंगामे के बीच राजनाथ सिंह ने कहा कि भविष्य में सुरक्षा के सारी सावधानी बरती जाएगी। वहीं, स्पीकर ओम बिड़ला ने मामले की जांच का आश्वासन दिया।

राज्यसभा में भी सभापति ने TMC सांसद को राज्यसभा से निकाला
लोकसभा की ही तरह राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। सांसदों ने नारे लगाते हुए संसद की सुरक्षा के मुद्दे पर बहस की मांग की। इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सदन के वेल में आ गए। इस पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कड़ी आपत्ति जताई। उनके न मानने पर सभापति ने उन्‍हें फौरन सदन से बाहर जाने को कहा।

सभापति ने डेरेक से कहा, ‘आप क्या कर रहे हैं। आप विशेषाधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं। आपका व्यवहार देखकर मेरा सिर शर्म से झुक रहा है।’ इसके बाद उन्‍होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। 12 बजे कार्यवाही शुरू होते ही सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया।

राज्यसभा में जब डेरेक ओ'ब्रायन हंगामा करते हुए वेल में आ गए, तो सभापति नाराज हो गए।
राज्यसभा में जब डेरेक ओ’ब्रायन हंगामा करते हुए वेल में आ गए, तो सभापति नाराज हो गए।

राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे विपक्षी दल
इधर, 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में मीटिंग के बाद विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की मांग भी करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक की।

कांग्रेस ने सुरक्षा चूक के मुद्दे पर केंद्र को घेरा
संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा- यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है। सवाल यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ गए और सुरक्षा में सेंध लगाई।

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शाम 4 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसमें कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संसद की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया और जांच की मांग की।

आज तीन क्रिमिनल बिलों पर बहस होनी है
इधर, लोकसभा में आज तीन नए क्रिमिनल बिल पर बहस होनी है। शुक्रवार 15 दिसंबर को इस पर वोटिंग होगी। गृह मंत्री अमित शाह ने 11 दिसंबर को तीनों पुराने क्रिमिनल बिल वापस लेकर इन्हें पेश किया था। उन्होंने बताया कि पुराने बिल के 5 खंडों में बदलाव किया गया है। ज्यादातर सुधार व्याकरण और भाषा से जुड़े हैं। स्पीकर ओम बिड़ला ने तीनों बिल पर चर्चा के लिए कुल 12 घंटे दिए हैं।

शीतकालीन सत्र की पिछले 8 दिन की कार्यवाही में क्या-क्या हुआ…

  • पहले दिन- PM मोदी बोले- पराजय का गुस्सा सदन में न निकालें: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार 4 दिसंबर से शुरू हुआ। लोकसभा में PM नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही NDA के सांसदों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से कहा था- बाहर मिली पराजय का गुस्सा सदन में मत निकालिए।
  • दूसरे दिन- DMK नेता के गोमूत्र स्टेट्स वाले बयान पर हंगामा, बाहर आकर माफी मांगी: दूसरे दिन (5 दिसंबर) लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया था। चर्चा के दौरान धर्मपुरी से DMK सांसद डॉ. सेंथिल कुमार ने कहा था कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी बेल्ट के उन राज्यों को जीतने में ही है, जिन्हें हम आमतौर पर गोमूत्र राज्य कहते हैं। हंगामा बढ़ने के बाद रिकॉर्ड से यह बयान हटा दिया गया था।
7 31701963682 1702211833
  • तीसरे दिन- अमित शाह ने लोकसभा में नेहरू की चिट्ठी पढ़ी: तीसरे दिन (6 दिसंबर) को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल पास हो गए थे। सदन में चर्चा के दौरान अमित शाह ने जवाहर लाल नेहरू को कोट किया था। गृह मंत्री ने कहा- ‘नेहरू ने शेख अब्दुल्ला को लिखा था कि कश्मीर मुद्दा यूएन ले जाना गलती थी।’
  • चौथे दिन- भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने माफी मांगी; राज्यसभा में धनखड़ ने जताया दुख: चौथे दिन (7 दिसंबर) को लोकसभा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी अमेंडमेंट बिल 2023 पास हो गया था। इस बीच, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसदीय समिति से माफी मांगी थी। विशेष सत्र के दौरान में बिधूड़ी ने सपा सांसद दानिश अली पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उधर, राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने वायरल वीडियो पर दुख जताया था।
  • पांचवे दिन- लोकसभा से TMC सांसद महुआ मोइत्रा का निष्कासन: संसद के पांचवें दिन महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोप में पहले एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट और फिर निष्कासन प्रस्ताव पेश हुआ। वोटिंग के बाद महुआ की लोकसभा से सदस्यता रद्द होग गई।हालांकि महुआ के खिलाफ सदन में वोटिंग शुरू होते ही विपक्ष ने बॉयकॉट कर दिया था।
mahua11702035836 1 1702211676
  • छठे दिन- जम्मू-कश्मीर आरक्षण और पुनर्गठन संशोधन बिल राज्यसभा से पास: गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण (संशोधन) और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक 2023 पेश किए। इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने 370 हटाने के खिलाफ लगी याचिकाओं पर फैसला सुनाया, जिस पर विपक्ष ने दोनों सदन में हंगामा किया। राज्यसभा से वॉकआउट कर गया। इसके बाद बिलों पर वोटिंग हुई और दोनों बिल राज्यसभा से भी पास हो गए।
  • सातवें दिन- मुख्य चुनाव आयुक्त-चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्तों से जुड़े बिल राज्यसभा से पास: राज्यसभा से मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और अन्य चुनाव आयुक्तों (ECs) से नियुक्ति से जुड़ा बिल पास हो गया। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने यह बिल पेश किया था। इसे चुनाव आयोग (चुनाव आयुक्तों की सेवा की शर्तें और कामकाज का संचालन) अधिनियम, 1991 की जगह लाया गया है।
  • आठवें दिन- संसद हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा चूक, विजिटर्स गैलरी से 2 लोग लोकसभा में कूदे: संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सदन में विजिटर्स गैलरी से 2 युवक अचानक नीचे कूद गए। उन्होंने सदन में स्प्रे किया, जिससे पीला धुआं फैलने लगा। पुलिस ने एक महिला सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जांच के आदेश दिए हैं।
सदन के अंदर और बाहर पीले रंग का धुआं छोड़ा गया। सुरक्षाकर्मियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।
सदन के अंदर और बाहर पीले रंग का धुआं छोड़ा गया। सुरक्षाकर्मियों ने चार लोगों को गिरफ्तार किया।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button