1 करोड़ 84 लाख की ठगी करने वाला 9 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार


कवर्धा। जिले की पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे एक बड़े ठगी प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने करीब 1440 निवेशकों से 1 करोड़ 84 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी और लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी की पहचान पंचू पनधारे पिता मोतीराम पनधारे, निवासी जामडी, थाना कसौली, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है।
मामला वर्ष 2016 का है, जब आरोपी ने निवेश पर ऊँचे मुनाफे का लालच देकर लोगों से करोड़ों रुपये जमा कराए और रकम लेकर फरार हो गया। इस प्रकरण में पीड़ितों ने लगातार न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई राज्यों में छानबीन की और तकनीकी साधनों का सहारा लिया। आखिरकार गोंदिया (महाराष्ट्र) में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई से न सिर्फ सैकड़ों निवेशकों को न्याय की उम्मीद जगी है, बल्कि यह भी साफ संदेश गया है कि चाहे अपराध कितना भी बड़ा हो और आरोपी कितने भी वर्षों तक फरार क्यों न रहे, अंततः कानून की पकड़ से बचना नामुमकिन है।
