10.940 किलोग्राम गांजा, दो मोबाइल और टीव्हीएस मोटरसाइकिल जप्त
कबीरधाम । पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में चिल्फी थाना पुलिस ने 10.940 किलोग्राम गांजा, एक टीव्हीएस मोटरसाइकिल और दो मोबाइल सहित कुल ₹1.70 लाख का माल जप्त किया।
गिरफ्तार आरोपी:
- शाहिद शा (34 वर्ष), निवासी नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश
- मोनिश खान (21 वर्ष), निवासी छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश
पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए तस्कर
06 फरवरी 2025 को चिल्फी पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति टीव्हीएस मोटरसाइकिल से गांजा लेकर जबलपुर की ओर जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चिल्फी थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने NH-30 पर आबकारी चेक पोस्ट के पास बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की।
जांच के दौरान संदेह के आधार पर पुलिस ने काले-नीले रंग की मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी में हरे रंग के बैग से दो पैकेटों में टेप से लिपटा 10.940 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपियों के खिलाफ थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 06/25, धारा 20(ख)(ii)(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना उपरांत दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
बरामद संपत्ति:
- गांजा: 10.940 किलोग्राम
- मोटरसाइकिल (टीव्हीएस स्टार सिटी): ₹1,20,000
- दो मोबाइल फोन: ₹50,000
- कुल बरामद संपत्ति: ₹1,70,000
पुलिस की अपील
कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के अवैध व्यापार और अपराधियों की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि जिले को नशामुक्त बनाया जा सके।