छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़: चिन्हित नक्सली कैडर सहित 14 माओवादी मारे गए, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र स्थित कुल्हाड़ीघाट जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच तीन दिनों से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अब तक 14 माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिनमें पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

यह अभियान 19 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था, जब सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बारे में जानकारी मिली और उन्होंने सर्च ऑपरेशन तेज किया। एसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में इस ऑपरेशन में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30, कोबरा 207, CRPF की 65 और 211 बटालियन, और SOG नुआपाड़ा की संयुक्त टीम शामिल है।

मुठभेड़ के दौरान गरियाबंद कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस ऑपरेशन में नक्सलियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्री भी जब्त की गई है, और एसपी राखेचा ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में संगठन के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं।

मुठभेड़ अब भी जारी है, और सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को अंतिम परिणाम तक जारी रखने की योजना बना रहे हैं। इसे नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो उनके नेटवर्क पर गहरा असर डालेगा।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button