कबीरधाम (कवर्धा)अपराध (जुर्म)कवर्धाविविध ख़बरेंसमाचार
कबीरधाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा। कबीरधाम जिले में अपराधिक गतिविधियों और अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कवर्धा थाना और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सरोधा रोड पर 20 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
29 अगस्त को कवर्धा थाना पुलिस स्टाफ ने अवैध जुआ, सट्टा, और आबकारी कार्यवाही के लिए टाउन और देहात क्षेत्रों में गश्त की। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरोधा रोड पर नकुल देवार नामक युवक को शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹2650 है, बरामद की।
आरोपी नकुल देवार, उम्र 20 वर्ष, निवासी देवार पारा वार्ड क्रमांक 05 आदर्श नगर कवर्धा, को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में ज्यूडिश्यिल रिमांड पर भेजा गया है।