छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार
कैबिनेट विस्तार से पहले दिल्ली पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात


नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया।
डॉ. रमन सिंह ने अपनी मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “आज दिल्ली प्रवास के दौरान संसद भवन में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के नव निर्मित भवन लोकार्पण के लिए सादर आमंत्रित किया।”
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में विधानसभा अपने नए भवन में प्रवेश करेगी। “इस ऐतिहासिक अवसर पर यदि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कर-कमलों से विधानसभा का लोकार्पण होता है तो यह हम सभी विधानसभा सदस्यों के लिए गौरव का दिवस बनेगा।
