‘तुम भी मेरे, वो भी मेरे’: दुल्हन की दोहरी शादी की दास्तान, थाने में ‘प्रेम का महासंग्राम’, पढ़ें पूरी खबर
बालाघाट के खैरलांजी थाना क्षेत्र में एक अनोखा प्रेम का महासंग्राम सामने आया, जिसमें एक युवती ने दो महीने के भीतर दो अलग-अलग युवकों से कोर्ट मैरिज कर डाली। युवती की पहचान ज्योति के रूप में हुई है, जिन्होंने पहले प्रेमी रोहित उपवंशी से शादी की, लेकिन बाद में राहुल बुरडे के साथ भी कोर्ट मैरिज की।
युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट और खुलासा
मामला तब सामने आया जब रोहित ने थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि युवती ने 4 दिन पहले राहुल के साथ कोर्ट मैरिज की है। इसके बाद दोनों ‘कथित पति’ युवती को अपने साथ ले जाने के लिए थाने पहुंचे और पुलिस थाने के बाहर एकदूसरे से भिड़ने लगे।
दो महीने में दो शादियां
ज्योति ने करीब आठ साल तक रोहित के साथ संबंध बनाए थे, और अक्टूबर 2024 में उन्होंने एक-दूसरे से कोर्ट मैरिज की थी। फिर, युवती ने अचानक अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मायके जाने का निर्णय लिया। हालांकि, वह वहां से लापता हो गई, और रोहित ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।
पुलिस की उलझन और युवती का फैसला
जांच के दौरान पुलिस का माथा चकरा गया जब युवती ने राहुल के साथ दूसरी कोर्ट मैरिज का दावा किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों पतियों को थाने बुलाया, जहां दोनों ने युवती के साथ अपनी-अपनी शादी के प्रमाण पत्र दिखाए।
जानिए क्या बोली पुलिस
अब इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि एक युवती दो महीने में दो बार कोर्ट मैरिज कैसे कर सकती है? कोर्ट मैरिज के दौरान दस्तावेजों के सत्यापन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि थाना में महिला की शिकायत की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें जांच में पाया की युवती ज्योति नगपुरे ने पहले अपने प्रेमी रोहित उपवंशी के साथ कोर्ट मैरिज करने का मन बनाया और उसके साथ दस्तावेत भी बनाए, लेकिन उसी बीच में दूसरे प्रेमी राहुल बुरडे के साथ कोर्ट मैरिज कर ली. युवती बालिक है इसलिए युवती जिसके साथ रहना चाहती हैं वह रह सकती है.
युवती ने राहुल के साथ जाने का लिया फैसला
युवती ने अंततः यह स्पष्ट किया कि वह राहुल के साथ रहना चाहती है और रोहित से रिश्ते को समाप्त कर चुकी है। पुलिस ने उसे राहुल के साथ जाने की अनुमति दी, जिससे मामला शांत हुआ। इस घटना ने पूरे जिले में हलचल मचा दी और युवती के दो प्रेमियों के बीच की गुत्थी चर्चा का विषय बन गई।