कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार
पशुपालकों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
कवर्धा । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गौ पालन और गौ संवर्धन को प्रोत्साहित करने की मंशा को साकार करने के उद्देश्य से पशुधन विकास विभाग, विकासखंड कवर्धा द्वारा 15 प्रगतिशील पशुपालकों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा गया। यह भ्रमण दुर्ग, बस्तर और रायपुर संभाग के विभिन्न चयनित शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया जाएगा।
जनपद पंचायत कवर्धा के कृषि सभापति पीयूष ठाकुर ने रविवार को इन प्रगतिशील पशुपालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 7 दिवसीय इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से पशुपालकों को वैज्ञानिक पशुपालन, चारागाह विकास, और पशुपालन में हुए नवीनतम नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा, उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर वे उत्कृष्ट पशुपालन की तकनीकों को अपनाने का ज्ञान अर्जित करेंगे।