भोरमदेव महोत्सव 2025: यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम, पार्किंग रूट जारी, मालवाहक वाहनों में सवारी पर प्रतिबंध

कवर्धा। आगामी 26 और 27 मार्च को आयोजित होने वाले भोरमदेव महोत्सव 2025 को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। महोत्सव स्थल को अलग-अलग सुरक्षा सेक्टरों में बांटा गया है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी, जबकि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, प्रवेश और निकास द्वारों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। QRT (क्विक रिस्पांस टीम), CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) और DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा, 10 विशेष पुलिस पेट्रोलिंग टीमें लगातार गश्त करेंगी। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिस बल और महिला हेल्प डेस्क की तैनाती की गई है। वहीं, किसी भी अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई के लिए महोत्सव स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने पार्किंग रूट जारी किया है। कवर्धा मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए P1, बोड़ला मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए P2, जबकि वीआईपी और पासधारी वाहनों के लिए P3 और VVIP वाहनों के लिए P4 पार्किंग निर्धारित की गई है। शनि मंदिर तिराहे से आगे सिर्फ वीआईपी और पासधारी वाहनों को जाने की अनुमति होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को तत्काल हटाया जाएगा और यातायात बाधित करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा, महोत्सव के दौरान मालवाहक वाहनों में सवारी ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पिकअप, ट्रैक्टर-ट्रॉली या अन्य मालवाहक वाहनों में यात्रियों को लाने पर वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस निलंबन और वाहन जब्ती तक की कार्रवाई संभव होगी।
कबीरधाम पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जनता के सहयोग से भोरमदेव महोत्सव को सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाया जाएगा।