छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की सौगात: रायपुर-अभनपुर मेमू ट्रेन शुरू, 50% रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूरा

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिलासपुर के मोहभट्टा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर-अभनपुर मेमू स्पेशल सेवा का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में 4 प्रमुख रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और 7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन सभी परियोजनाओं की कुल लागत 2,695 करोड़ रुपये है।

मेमू ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं

नए थ्री-फेज मेमू रेक को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। ट्रेन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं:
हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट
कुशन वाली आरामदायक सीटें
बड़ी खिड़कियां और स्लाइडिंग दरवाजे
GPS आधारित पब्लिक एड्रेस सिस्टम

शुभारंभ के पहले दिन यात्रियों को इस नई मेमू ट्रेन में निःशुल्क यात्रा का अवसर मिला।

छत्तीसगढ़ को मिली 4 बड़ी रेलवे परियोजनाओं की सौगात

राजनांदगांव-बोरतलाव तीसरी लाइन (48 किमी) – 747 करोड़
मंदिर हसौद-केन्द्री-अभनपुर नई रेल लाइन (26 किमी) – 353 करोड़
दुर्ग-रायपुर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग (37 किमी) – 88 करोड़
छत्तीसगढ़ में 50% रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूरा

7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई

खरसिया-झाराडीह (5वीं लाइन, 6 किमी) – 80 करोड़
सरगबुंदिया-मड़वारानी (3rd & 4th लाइन, 12 किमी) – 168 करोड़
दाधापारा-बिल्हा-दगोरी (4th लाइन, 16 किमी) – 256 करोड़
निपनिया-भाटापारा-हथबंद (4th लाइन, 23 किमी) – 347 करोड़
भिलाई-भिलाई नगर-दुर्ग लिंक केबिन (4th लाइन, 12 किमी) – 233 करोड़
राजनांदगांव-डोंगरगढ़ (4th लाइन, 31 किमी) – 328 करोड़
करगी रोड-सल्का रोड (3rd लाइन, 8 किमी) – 95 करोड़

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 2:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से बिलासपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!