जनमंच

आपका बटुआ- पैसे बढ़ाने के ये 3 फॉर्मूले जान लें:निवेश में बेहद कारगर है नियम 72, 114 और 144

दुनिया की बेस्टसेलर बुक्स में से एक रिच डैड, पुअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोस्की कहते हैं कि पैसा आपको खुश नहीं करता, लेकिन पैसे की कमी दुःख का कारण बन सकती है। नौकरी करने वाले आम आदमी पर यह बात पूरी तरह लागू हो सकती है। क्योंकि ऐसे लोगों को सैलरी उतनी ही मिलती है, जितने में उनकी जिंदगी चल जाए। उनके पास अतिरिक्त पैसे नहीं होते और न ही वो अपने शौक पूरा कर पाते हैं।

आज आपका बटुआ में ऐसे ही आम लोगों के लिए 3 फाइनेंशियल फॉर्मूले 72 का नियम, 114 का नियम और 144 का नियम लेकर आए हैं, जिसे निवेश की स्ट्रैटजी के रूप में अपनाकर अपनी जिंदगी आसान बनाई जा सकती है। हालांकि, पैसों को लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है, मगर ये फॉर्मूले किसी की भी लाइफ में बदलाव ला सकते हैं।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button