दिल्ली पब्लिक स्कूल, कवर्धा में श्रम दिवस पर बोरे बासी दिवस का आयोजन, श्रमिकों का हुआ सम्मान

कवर्धा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में श्रम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक परंपरा अनुसार बोरे बासी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों के योगदान को सम्मान देना और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करना रहा।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बस चालकों, परिचालकों तथा सभी सहयोगी स्टाफ (दीदी-बहनों) को विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा टिफिन भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल ने श्रम के प्रति सम्मान और सद्भावना का संदेश दिया।
इसके उपरांत विद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन बोरे बासी का स्वाद लिया। भोजन के साथ ही विद्यार्थियों को स्थानीय संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिला, जिससे क्षेत्रीय खानपान और परंपराओं के प्रति रुचि व सम्मान विकसित हुआ।
विद्यालय की प्राचार्या ग्रेसिया फीग्रेद ने अपने संबोधन में श्रमिकों के योगदान को अमूल्य बताते हुए विद्यार्थियों को श्रम के प्रति सम्मान भाव रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक मूल्य और सांस्कृतिक चेतना विकसित होती है।
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आशीष कुमार अग्रवाल, शिक्षकगण एवं समस्त स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे विद्यालय की संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्वबोध का सशक्त उदाहरण बताया।