कैरियर्स ( जॉब )छत्तीसगढ़जीवन मंत्रराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

CG Board Result 2025 घोषित: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की हुई घोषणा, देखें परिणाम

CG Board 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित, 10वीं में 76.53 एवं 12वीं में 81.87% छात्र पास

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम (CG Board Result) आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोर्ड की वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा परिणाम जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “आज प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई है। यह दिन छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए गर्व का दिन है।” उन्होंने सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://cgbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।

10वीं के टॉपर्स:
इस वर्ष कक्षा 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर जिले के नमन कुमार ने संयुक्त रूप से 99.17% अंक प्राप्त कर टॉप किया है। वहीं बलौदाबाजार के लिव्यांश देवांगन ने 99.00% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है।

12वीं के टॉपर्स:
कक्षा 12वीं में कोंडागांव कांकेर के अखिल सेन ने 98.20% अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मनेंद्रगढ़ की श्रुति ने 97.40% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।

CG Board Topper 2025: 10वीं में ईशिका, 12वीं अखिल सेन ने किया टॉप 

कक्षाटॉपर का नामजिलाप्राप्त अंक (%)
10वींईशिका बाला, नमन कुमार खूंटिया (संयुक्त टॉपर)कांकेर, जशपुर99.17%
12वींअखिल सेनकांकेर98.20%

CG Board Class 12th Topper 2025: बारहवीं में अखिल सेन ने किया टॉप

रैंकटॉपर का नामअंक (%)जिला
1अखिल सेन98.20%कांकेर
2श्रुति मंगथानी97.40%महेंद्रगढ़
3वैशाली साहू97.20%बेमेतरा
4हिमेश कुमार यादव97%बलौदा बाजार
4लुभी साहू97%बलोदा बाजार
5पल्लवी वर्मा96.60%रायपुर
5कृतिका यादव96.60%रायगढ़
6धनेश्वरी यादव96.40%रायपुर
6रुचिका साहू96.40%रायपुर
7निशा इक्का96%जशपुर

 

ऐसे करें CGBSE 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 चेक:

  1. सबसे पहले https://cgbse.nic.in पर जाएं।

  2. “High School Result 2025” या “Higher Secondary Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

  3. अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

  4. सबमिट बटन पर क्लिक करें।

  5. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे केवल आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ही परिणाम देखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!