मध्यप्रदेश में नौतपा पर बारिश भारी, 40 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

भोपाल | मध्यप्रदेश में नौतपा के दौरान भीषण गर्मी की उम्मीदों पर बारिश और आंधी ने पानी फेर दिया है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम बदल रहा है और कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी इसी प्रकार के मौसम की संभावना जताई है।
लगातार बदल रहा मौसम
नौतपा के तीसरे दिन मंगलवार को भोपाल, उज्जैन, राजगढ़, मंडला, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, गुना और देवास सहित 15 से अधिक जिलों में बारिश दर्ज की गई। कई स्थानों पर दिनभर बादल छाए रहे तो कुछ जिलों में शाम के समय मौसम ने करवट ली।
40 जिलों में अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को प्रदेश के 40 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीधी, सिंगरौली, दमोह, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, धार, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर और नीमच सहित कई जिले शामिल हैं। इन क्षेत्रों में हवा की गति 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।
क्यों बदला मौसम?
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश के पास दो सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यह बदलाव हो रहा है। इसके चलते अगले चार दिनों तक यानी 31 मई तक तेज हवाओं और बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।
उमस बनी परेशानी का कारण
जहां कुछ जिलों में बारिश ने राहत दी है, वहीं कुछ क्षेत्रों में बारिश न होने से उमस लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को तेज धूप के बाद रात में मौसम ने करवट ली।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर तेज हवाओं के दौरान खुले स्थानों में न रहें और अस्थायी ढांचों से दूर रहें।