कवर्धा के युवाओं के लिए समर्पण निशुल्क कोचिंग क्लास की अंग्रेजी कोचिंग बनी सफलता का सूत्र

कवर्धा। जिले में भाषा की बाधा को दूर करने और युवाओं के भविष्य को संवारने के उद्देश्य से संचालित समर्पण निशुल्क कोचिंग क्लास में इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अंग्रेजी ग्रामर एवं स्पोकन इंग्लिश की कोचिंग शुरू की गई है। इस पहल को लेकर इलाके के छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कोचिंग में शामिल हुए हैं।
संस्था के संस्थापक सूचित बोथरा और दिनेश ठाकुर ने बताया कि यह कोचिंग पूरी तरह से निशुल्क है और इसमें अंग्रेजी की अनुभवी शिक्षिका गायत्री साहू द्वारा उच्च गुणवत्ता की पढ़ाई कराई जा रही है। उनका कहना है कि युवाओं को अंग्रेजी भाषा में दक्ष बनाकर उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराना ही इसका प्रमुख उद्देश्य है।
समर्पण कोचिंग क्लास न केवल अंग्रेजी शिक्षा पर ध्यान देती है, बल्कि छात्रों को आवश्यक अध्ययन सामग्री भी मुफ्त में उपलब्ध कराती है। पिछले वर्षों में इस कोचिंग से सैकड़ों छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो चुके हैं। इसके साथ ही संस्था ओपन स्कूल के तहत कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए भी कोचिंग प्रदान करती है और पीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी यहां कराई जाती है।
विद्यार्थियों का मानना है कि इस तरह की निशुल्क और गुणवत्ता युक्त कोचिंग से उन्हें भाषा के साथ-साथ प्रतियोगिता की तैयारियों में भी मदद मिल रही है। समर्पण कोचिंग का यह प्रयास कवर्धा के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।