सुशासन तिहार: दौजरी क्लस्टर की दस ग्राम पंचायतों को एक करोड़ की सौगात, सुशासन तिहार में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने की बड़ी घोषणा
विष्णुदेव सरकार के सुशासन में गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्गों में खुशहाली : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा


कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार को कबीरधाम जिले के ग्राम दौजरी में आयोजित ‘सुशासन तिहार’ के समाधान शिविर में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दौजरी क्लस्टर की दस ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए एक करोड़ रुपये की सौगात दी। उन्होंने बताया कि इस राशि से ग्राम दौजरी, बरबसपुर, नेवारी, बटरू कछार, जरदी, जेवदन, बिजाई, सोनबरसा, दबराभांठ और बोधाई कुंडा का सुनियोजित विकास किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी शासन की नींव रखी गई है। गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और युवा राज्य सरकार की प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गांव तक पहुंचा रही है।
समाधान शिविर के मंच से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को आवास स्वीकृति देने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। किसानों को प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ तक धान खरीदी का लाभ मिल रहा है। साथ ही पूर्ववर्ती सरकार के समय लंबित दो वर्षों के धान बोनस का भुगतान भी कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत अब तक 70 लाख से अधिक महिलाओं को सीधा आर्थिक लाभ मिला है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए दर बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी गई है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘रामलला दर्शन योजना’ से 22 हजार से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हुए हैं, वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले में 8 अप्रैल से 30 मई तक तीन चरणों में आयोजित ‘सुशासन तिहार’ की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलेभर से कुल 1,16,505 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1,16,354 का समाधान किया जा चुका है। दौजरी समाधान शिविर में 2,305 आवेदन आए, जिनमें से 2,297 का त्वरित निराकरण कर लिया गया है।
शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, राशन कार्ड, भूमि समतलीकरण और नामांतरण जैसे विषयों पर सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा 5 नए राशन कार्ड, 185 शौचालय, 7 नई पेंशन, 20 पशु शेड, 1-1 बकरी व मुर्गी शेड, 3 निजी डबरी निर्माण और 21 नए जॉब कार्ड स्वीकृत किए गए हैं।
समारोह में कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जनपद अध्यक्ष सुषमा बघेल सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।