कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापंडरियासमाचार

प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्ष: सेवा, सुशासन और अंत्योदय की मिसाल – विधायक भावना बोहरा ने दी बधाई

कवर्धा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को देश के सर्वोच्च पद पर 11 वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर देशभर में उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने भी प्रधानमंत्री को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके नेतृत्व की सराहना की।

विधायक बोहरा ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सेवा, सुशासन और जनकल्याण के 11 सफलतम वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। यह कालखंड एक राष्ट्रपुरुष की संकल्प, साधना और राष्ट्रभक्ति से गढ़ी गई यात्रा की कहानी है।” उन्होंने कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने नारी सशक्तिकरण, आर्थिक विकास, कृषक उत्थान, और वैश्विक प्रतिष्ठा के नए आयाम छुए हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं जैसे जन धन योजना, डिजिटल इंडिया, यूपीआई, ने देश को ‘पेपरलेस, लाइनलेस और टाइमलेस’ बनाते हुए आर्थिक क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई है। साथ ही धारा 370 की समाप्ति, राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक के खिलाफ कानून और आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई जैसे ऐतिहासिक निर्णयों से राष्ट्रीय अस्मिता और आत्मगौरव को मजबूती मिली है।

भावना बोहरा ने बताया कि इन 11 वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जन औषधि केंद्र, स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं से गरीब, महिलाएं, किसान, युवा और व्यापारी वर्ग को सीधा लाभ मिला है।

उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और अंतरिक्ष से लेकर रक्षा क्षेत्र तक हर दिशा में महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ अंत्योदय से राष्ट्रोदय की यात्रा को साकार किया है।

विधायक बोहरा ने अंत में कहा, “मैं पुनः माँ भारती और 140 करोड़ देशवासियों को समर्पित सेवा, सुशासन, सशक्तिकरण और अंत्योदय की इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके दृढ़ एवं समर्पित नेतृत्व के लिए हार्दिक अभिनंदन करती हूँ।”

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button