कवर्धाकबीरधाम (कवर्धा)राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

जिला पंचायत सदस्यों का पंचायती राज व्यवस्था पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, ग्राम डगनिया स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण हुआ समापन

तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जिला पंचायत सदस्यों ने पंचायती राज व्यवस्था पर जाने अपने अधिकार एवं कर्तव्य

Advertisement

कवर्धा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम अजय कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जिला पंचायत संसाधन केन्द्र डगनिया में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 09 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य जिला पंचायत सदस्यों को पंचायती राज व्यवस्था की गहन समझ योजनाओं के क्रियान्वयन बजट निर्माण स्थानीय विकास एवं तकनीकी पोर्टलों के उपयोग संबंधी जानकारी प्रदान करना है। कार्यशाला में संकाय सदस्यो द्वारा पंचायती राज के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं संवैधानिक अधिकारों को बताया गया। 73 वे संविधान संशोधन के साथ पंचायत राज अधिनियम 1993 पर चर्चा की गई। जिला जनपद एवं ग्राम पंचायतों की त्रिस्तरीय संरचना ग्राम सभा की भूमिका पंचायत बैठकों की प्रक्रिया तथा स्थायी समितियों के कार्यप्रणाली से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त पंचायतों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए सतत विकास लक्ष्य के अंतर्गत 9 प्रमुख विषयों पर आधारित सत्र में पंचायतों के माध्यम से लक्ष्यों की प्राप्ति और इसके लिए जरूरी रणनीतियों पर चर्चा की गई।

प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस पंचायत विकास योजना की रूपरेखा, निर्माण प्रक्रिया, स्थानीयकरण की विधियाँ, तथा जल संरक्षण जैसे विषयों पर आधारित ग्राम विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आजीविका मिशन एवं अन्य प्रमुख योजनाओं पर प्रशिक्षित किया गया। पंचायतो का बजट , लेखांकन प्रक्रिया, सामाजिक लेखा परीक्षण एवं ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने की संपूर्ण प्रक्रिया पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, लागत निर्धारण, सामग्री मानक, निरीक्षण एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया को भी समझाया गया।

WhatsApp Image 2025 07 12 at 5.36.14 PM

छत्तीसगढ़ ग्रामीण पेयजल (संचालन एवं संधारण) नियम 2024 की जानकारी दी गई। तृतीय दिवस में पंचायत विकास संकेतक एवं मानव विकास मानकों के आधार पर पंचायतों के मूल्यांकन तंत्र की विस्तृत जानकारी दी गई। ई-गवर्नेंस के अंतर्गत पंचायत राज पोर्टल, टीएमपी पोर्टल, डिजिटल सेवाओं एवं ऑनलाइन डैशबोर्ड के उपयोग की कार्यशाला आयोजित की गई ।

कार्यशाला के समापन अवसर पर टीएमपी क्विज, फीडबैक , प्रशिक्षण आंकलन एवं “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत डीपीआरसी में सभी जिला पंचायत सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय कुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य दीपा धुर्वे, अन्नपूर्णा चंद्राकर, रामकुमार भट्ट, राजेश्वरी धृतलहरे, पूर्णिमा साहू, ललिता धुर्वे, गंगाबाई साहू, राजकुमार मेरावी, सुमित्रा पटेल, डॉ.वीरेन्द्र कुमार साहू, रोशन दुबे, राजकुमारी साहू , उपसंचालक पंचायत राज तिवारी, डीपीएम जितेन्द्र ठाकुर, संकाय सदस्य किशन गुप्ता एवं अन्य कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!