सांसद संतोष पांडेय ने नहरों के विस्तारीकरण हेतु जल संसाधन मंत्री को लिखा पत्र, कृषि और सिंचाई विकास के लिए 72 करोड़ से अधिक की परियोजनाएं प्रस्तावित


कवर्धा। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने जिले के किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं को दूर करने की दिशा में अहम पहल करते हुए जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सांसद पांडेय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में जिले की महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है।
सांसद पांडेय ने पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत हाफ नदी पर संचालित बकेला व्यपवर्तन योजना के नहरों के विस्तारीकरण हेतु 60 करोड़ रुपए की स्वीकृति मांगी है। साथ ही, घोघरा व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत शीर्ष कार्य, नहरों की रिमॉडलिंग, लाइनिंग एवं विस्तारीकरण के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।
इसके अतिरिक्त, सहसपुर लोहारा ब्लॉक में दमऊनाला व्यपवर्तन योजना के अंतर्गत नहर की लाइनिंग हेतु 2 करोड़ 99 लाख 54 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति की भी मांग की गई है।
सांसद पांडेय ने पत्र में उल्लेख किया कि इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से जिले के किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की गति तेज हुई है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और प्रदेश सरकार के सुशासन से छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। सांसद ने विश्वास जताया कि प्रस्तावित योजनाओं को शीघ्र स्वीकृति मिलने से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और लंबे समय से चली आ रही सिंचाई समस्याओं का समाधान हो सकेगा।