जिला अस्पताल कवर्धा में शुरू हुई अत्याधुनिक सीटी स्कैन यूनिट, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत; उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने किया लोकार्पण

कवर्धा। जिला अस्पताल कवर्धा में शुक्रवार को अत्याधुनिक सीटी स्कैन यूनिट की सुविधा का शुभारंभ किया गया। इस नई पहल से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक प्रगति दर्ज हुई है। लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इस सीटी स्कैन यूनिट में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है, जो अब तक रायपुर, बिलासपुर या दुर्ग-भिलाई जैसे बड़े शहरों तक सीमित थी। अब जिला स्तर पर ही यह सुविधा उपलब्ध होने से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उन्हें समय और खर्च दोनों में राहत मिलेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार सशक्त हो रही है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा की सक्रियता से कबीरधाम जैसे जिलों में भी उच्च स्तरीय सुविधाएं पहुंच रही हैं।”
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “यह केवल एक मशीन नहीं, बल्कि एक स्वस्थ समाज की दिशा में ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन यूनिट के साथ-साथ कबीरधाम जिले में 38 नए चिकित्सकों की पदस्थापना भी की गई है, जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ सेवाएं और भी सुलभ होंगी। इस नई सुविधा के माध्यम से जिला अस्पताल कवर्धा अब और अधिक सक्षम होगा, जिससे आमजन को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी।
इस अवसर पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बिसेसर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सभापति रामकुमार भट्ट, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक मौजूद रहे।