कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचारसुरक्षा

कवर्धा बायपास पर हुआ खौफनाक हादसा : चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा चालक; कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हुई पूरी कार

कवर्धा। शहर के बायपास मार्ग पर सोमवार दोपहर एक सनसनीखेज हादसा हुआ, जब एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरी गाड़ी चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि चालक समय रहते सतर्क हो गया और बाहर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और वाहनों की तकनीकी जांच को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

अचानक उठा धुआं, कुछ ही पलों में लगी आग

जानकारी के मुताबिक, कार कवर्धा बायपास से गुजर रही थी तभी इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। पहले तो चालक को लगा कि शायद गाड़ी ओवरहीट हो रही है, लेकिन कुछ ही सेकंड में धुआं आग में बदल गया और पूरे बोनट से लपटें उठने लगीं।

चालक ने दिखाई समझदारी, वक्त रहते कूदकर बचाई जान

आग की गंभीरता को देखते हुए ड्राइवर ने बिना देर किए गाड़ी को किनारे रोका और तुरंत बाहर कूद गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर पूरी तरह से घबरा गया था लेकिन उसकी तत्परता ने उसकी जान बचा ली। कार में और कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हुई कार

कार में लगी आग इतनी विकराल थी कि मौके पर मौजूद लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पाए। चंद मिनटों में पूरी कार आग की लपटों में घिर गई और धू-धू कर जलने लगी। आस-पास के लोग पानी डालने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग ने किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया।

फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही

फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि गाड़ी की समय-समय पर सर्विसिंग और वायरिंग की जांच न की जाए, तो इस तरह की घटनाएं कभी भी हो सकती हैं।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!