कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर जेएनवी उड़ियाकला में भव्य आयोजन, सांसद संतोष पांडेय ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का दिया संदेश

Advertisement

कवर्धा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, उड़ियाकला में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 का आयोजन उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद देश के महान वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने किया। विद्यालय के प्राचार्य नंदकिशोर लांजेवार ने स्वागत भाषण में भारत की अंतरिक्ष यात्रा का उल्लेख करते हुए चंद्रयान की ऐतिहासिक सॉफ्ट लैंडिंग की उपलब्धि को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों की सफलताएँ विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी हैं और युवा पीढ़ी को विज्ञान व शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए। कक्षा 10वीं की महिमा चंद्राकर और कक्षा 8वीं के शैलेंद्र पटेल ने अंतरिक्ष विज्ञान की महत्ता पर प्रभावशाली भाषण दिए।

अपने उद्बोधन में सांसद संतोष पांडेय ने विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने और देश के वैज्ञानिक सपनों को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा— “नवाचार ही भविष्य का आधार है और आने वाले कल के भारत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवाओं पर है।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की होनहार छात्रा अदिति साहू (कक्षा 8वीं) को बैडमिंटन नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ शिक्षक एस. के. मिश्रा (पीजीटी, रसायनशास्त्र) ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

समापन अवसर पर सांसद श्री पांडेय ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर संगीत कक्ष, कला कक्ष, गणित उद्यान एवं शैक्षणिक भवन का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद स्थापित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!