कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापिपरिया-इंदौरीसमाचार

कवर्धा ब्रेकिंग: शिक्षकों की कमी से नाराज़ स्वामी आत्मानंद स्कूल, पिपरिया के छात्रों ने किया चक्काजाम

कवर्धा। जिले में लगातार दूसरे दिन भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों का आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार को पिपरिया स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर दिया।

छात्रों ने स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी और अन्य समस्याओं को लेकर बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान बच्चे घंटों तक सड़क पर डटे रहे और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते रहे।

सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बच्चों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे।

गौरतलब है कि जिले के कई शैक्षणिक संस्थानों में लंबे समय से शिक्षकों की कमी की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

R.O. No. : 13538/ 52

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button